Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sindhu out in first round Kashyap wins - Sabguru News
होम Headlines कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू पहले ही दौर में बाहर, कश्यप जीते

कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू पहले ही दौर में बाहर, कश्यप जीते

0
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू पहले ही दौर में बाहर, कश्यप जीते
Sindhu out in first round, Kashyap won in Korea Open badminton tournament
Sindhu out in first round, Kashyap won in Korea Open badminton tournament
Sindhu out in first round, Kashyap won in Korea Open badminton tournament

इंचियोन विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू के लिये बुधवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत बेहद खराब रही जहां वह महिला एकल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गयीं। हालांकि पुरूष खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने जीत से खाता खोल दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पांचवीं वरीय सिंधू को गैर वरीय अमेरिका की बेइवेन झांग से कड़ी चुनौती झेलनी पड़ी जहां वह 21-7, 22-24, 15-21 से 56 मिनट के संघर्ष में मुकाबला गंवा बैठीं। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इससे पहले तक करियर के कुल आठ मुकाबलों में झांग को पांच बार हराया है। लेकिन 11वीं रैंक अमेरिकी खिलाड़ी ने इस जीत के बाद अपना रिकार्ड सुधारते हुये 4-5 कर लिया है।

पुरूष एकल वर्ग के पहले दौर में कश्यप ने चीनी ताइपे के विपक्षी खिलाड़ी लू चिया हंग की चुनौती को 42 मिनट में पार करते हुये 21-16, 21-16 से जीत अपने नाम कर ली। विश्व में 30वीं रैंकिंग के कश्यप की 61वीं रैंक हंग के खिलाफ यह करियर की पहली भिड़ंत थी। कश्यप अब दूसरे दौर में मलेशिया के लियू डेरेन से भिड़ेंगे।

पुरूष एकल में हालांकि अन्य भारतीय बी साई प्रणीत का परिणाम भी सिंधू की तरह रहा और वह भी पहले दौर में ही बाहर हो गये। उन्हें पांचवीं वरीय डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ मैच के बीच में ही रिटायर होना पड़ा। प्रणीत पहला गेम 9-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में 7-11 से पिछड़ गये थे जब उन्होंने चोट के कारण मैच छोड़ दिया।

पुरूष युगल में भी भारत के हाथ निराशा लगी जहां मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को चीन के हुआंग काई शियांग तथा लियू चेंग की जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-18 से हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया।

इस वर्ष विश्व चैंपियन बनीं भारत की स्टार शटलर सिंधू के लिये यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब उन्हें किसी टूर्नामेंट के शुरूआती राउंड से बाहर होना पड़ा है। गत सप्ताह वह चाइना ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयी थीं। सिंधू ने बासेल में विश्व चैंपियनशिप के दौरान भी झांग को पराजित किया था, लेकिन इस बार वह पहले ही दौर में उनकी चुनौती को पार नहीं कर सकीं।

कोरिया ओपन से ठीक पहले अपनी कोरियाई कोच के इस्तीफे से निराश पांचवीं वरीय सिंधू ने हालांकि अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ बढ़िया शुरूआत करते हुये पहला गेम 21-7 से एकतरफा अंदाज़ में जीता था लेकिन दूसरे गेम में मैच प्वांइट के बावजूद सिंधू 22-24 से गेम गंवा बैठीं। तीसरे गेम में भी दोनों के बीच मैच इतना कड़ा रहा कि सिंधू केवल लगातार दो ही अंक ले सकीं और 9-9 की बराबरी के बाद झांग उनसे बढ़त पर ही रहीं। झांग ने इस गेम में 36 में से 21 अंक जीते जबकि भारतीय खिलाड़ी 15 अंक ही ले सकीं।