दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus में अपने जबरदस्त फोन्स के लिए जानी जाती है। अब वह OnePlus 7T को Android 10 के साथ लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 7T में लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होने का मतलब है कि फोन सिस्टम वाइड डार्क थीम और इनहांस्ड प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ आएगा। टीज़र्स से कंपनी ने पहले ही पुष्टि की है कि नए स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगा और यह मैट फिनिश के साथ आएगा। OnePlus 7T को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
Android 10 के साथ लॉन्च होने वाला OnePlus 7T इस साल का पहला स्मार्टफोन होगा। OnePlus ने फिलहाल, इससे जुड़े फीचर्स के बारे में तो कोई जानकारी है दी है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने OnePlus 7T और OnePlus 7 प्रो यूज़र्स के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 10.0 रिलीज किया था।
आपको जानकारी में बता दें, OnePlus 7T को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इसी इवेंट में कंपनी वनप्लस टीवी से भी पर्दा उठाएगी।