राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार का महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले में आरोप लगने के बाद जवाब है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह 27 सितंबर को खुद ईडी के दफ्तर में जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। ईडी ने शरद पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है।
आपको जानकारी में बता दें, करीब 25 हजार करोड़ के इस घोटाले में पहले मुंबई पुलिस की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद ED ने पवार के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई चिंता नहीं है कि आज तक मैं किसी कोऑपरेटिव या बैंक का संस्थागत सदस्य नहीं रहा हूं। यह जो बैंक के बारे में जांच शुरू हुई है, वह जांच करने वाली एजेंसी का अधिकार है। उन्हें जो सबूत देने की आवश्यकता है, उसमें जांच करने वाली एजेंसी को मैं पूरी तरह से सहयोग दूंगा। मैं 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे ईडी के दफ्तर में जाने वाला हूं। जो जांच करनी है उसके लिए उपस्थित रहने वाला हूं।’