Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोशल मीडिया को सुशासन का हथियार बनाना चाहता हूं : मोदी - Sabguru News
होम World Europe/America सोशल मीडिया को सुशासन का हथियार बनाना चाहता हूं : मोदी

सोशल मीडिया को सुशासन का हथियार बनाना चाहता हूं : मोदी

0
सोशल मीडिया को सुशासन का हथियार बनाना चाहता हूं : मोदी

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया में बहुत ताकत है और वह सुशासन के हथियार के रूप में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।

मोदी ने ब्लूम्बर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में सोशल मीडिया के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सुशासन के लिए दूर-दराज के इलाकों से जो सूचना आती है उसके लिए सोशल मीडिया काफी मजबूत नेटवर्क साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया का सुशासन के हथियार के रूप में उपयोग करने के पक्ष में हूं।

प्रधानमंत्री ने हालाँकि फेक न्यूज पर चिंता जताते हुए कहा कि कोई ऐसी प्रौद्योगिकी लानी होगी जिससे फेक न्यूज की पहचान हो सके। उन्होंने फेक न्यूज का पर्दाफाश करने के लिए कुछ टेलीविजन चैनलों द्वारा 15-20 मिनट के कार्यक्रम चलाने की तारीफ भी की।

मोदी ने एयर इंडिया के विमान का आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर उसे कंधार ले जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय इलेक्ट्रॉनिक चैनल नए-नए आए थे। उन्होंने अपहृत विमान में मौजूद यात्रियों की तकलीफों को इस प्रकार दिखाया जिससे आतंकवादियों का हौसला और बढ़ गया और उन्हें लगा कि भारत सरकार उनके दबाव में आ जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने स्वयं बैठक कर अपनी गलतियों को पहचाना था और उन्हें न दुहराने पर सहमत हुए थे। प्रतिस्पर्द्धा के कारण वे चीजें फिर से समाप्त हो गई हैं। अब जल्दी, गर्मागरम और तिखी न्यूज देना उनकी प्राथमिकता बन गई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में सोशल मीडिया में काफी संभावना है, लेकिन कुछ लोग संगठित रूप से फेक न्यूज फैलाने में लगे हुए हैं।