Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Strong earthquake in Indonesia no tsunami warning - Sabguru News
होम World Asia News इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

0
इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
No tsunami warning of earthquake in Indonesia
Strong earthquake in Indonesia, no tsunami warning
6.8 strong earthquake in Indonesia, no tsunami warning

जकार्ता इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में गुरुवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। इस दौरान किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।

मौसम विभाग तथा भूर्भीय सर्वेक्षण एजेंसी अल्फार्ट अबुबकर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण अब तक सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके गुरुवार को स्थनीय समयानुसार सुबह छह बजकर 46 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र प्रांत की राजधानी अंबोन से 40 किलोमीटर पूर्वाेत्तर में धरती की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था।

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी आने की संभावना नहीं है। इसलिए सुनामी चेतावनी नहीं जारी की गयी है।

उन्होंने बताया भूकंप के तेज झटकों के बाद सात बजकर 39 मिनट पर भी 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किये गये।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बगुस विबोवो के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के कारण पातिमुरा यूनिवर्सिटी की एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा एक पुल में दरार पड़ गया है।

गौरतलब है कि भूकंप के दृष्टिकोण से इंडोनेशिया काफी संवेदनशील है।