रायपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना को मौके पर देखने के लिए आज शाम यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गहलोत शाम को रायपुर पहुंचने के बाद यहां राज्य सरकार के आला अधिकारियों से सुराजी ग्राम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे,और इसके बाद रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन कल 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायपुर जिले के अभनपुर के वनचरौदा में राज्य शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।
गहलोत इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम को रायपुर विमानतल लौट आयेंगे और वहीं से जयपुर के लिए रवाना होंगे।