रियो डी जेनेरो। ब्राजील के दिग्गज फुटबालर पेले के बेटे एडसन चोल्बी नाशिमेंटो को अच्छे व्यवहार की बदौलत अपने घर पर शेष 12 वर्षाें की सज़ा भुगतने की अनुमति दे दी गई है।
एडसन को वर्ष 2014 में मादक पदार्थों के लिए धन शोधन के आरोप में 33 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी। लेकिन उनकी अपील के बाद फरवरी 2017 में उनकी सज़ा को कम कर 12 वर्ष 11 महीने कर दिया गया था।
साओ पाउलो के न्यायाधीश सुएली जेराइक ने 49 वर्षीय एडसन को हालांकि उनके अच्छे व्यवहार के चलते घर पर ही अपनी 12 वर्ष की सज़ा भुगतने की अनुमति दे दी है। लेकिन उन्हें इस दौरान हर महीने अदालत में आने और 30 दिनों के भीतर काम ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देश के बिना घर से निकलने की भी अनुमति नहीं होगी।
न्यायाधीश ने कहा कि यदि एडसन इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें वापिस जेल भेज दिया जाएगा। पेले के बेटे वर्ष 1990 में सांतोस के लिए गोलकीपर की भूमिका निभा चुके हैं लेकिन बाद में वह कोचिंग में आ गए थे।