बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा का जन्म लाहौर में 27 सितंबर 1932 को हुआ। उन्होंने अपने फिल्मी में करियर में कई फिल्मे हिट दी। 21 अक्टूबर 2012 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज यश साहब के जन्मदिन पर कुछ खास बातें बताने जा रहे है।
यश साहब ने करियर की शुरुआत अपने बड़े भाई बीआर चोपड़ा के साथ बतौर को-डायरेक्टर काम किया। बतौर डायरेक्टर यश चोपड़ा ने पहली फिल्म साल 1959 में ‘धूल का फूल’ बनाई। उन्होंने 22 फिल्में डायरेक्ट कीं जबकि 51 फिल्में प्रोड्यूस कीं। जिनमें ‘नया दौर’, ‘एक ही रास्ता’ , ‘डर’ और ‘साधना’ जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मो के अलावा उनका 60-70 के दशक की मशहूर हीरोइन मुमताज के साथ अफेयर भी चर्चा में रहा।
उस दौर में मुमताज की एक अदा, स्टाइल और मुस्कान पर लोग मर मिटते थे। लेकिन लाखों दिलों पर राज करने वाली मुमताज यश चोपड़ा को फ़िदा हो गई। खुद यश चोपड़ा भी मुमताज को पसंद करते थे। दोनों उस वक्त अकेले थे ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ बिताने लगे थे। यश चोपड़ा तो मुमताज के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में सायरा बानो के अलावा मुमताज को भी कास्ट कर लिया था।
दोनों के प्यार की चर्चा हिंदी सिनेमा के गलियारों में होने लगी। इसके बाद यश चोपड़ा के बड़े भाई बी आर चोपड़ा रिश्ता लेकर मुमताज के घर गए, लेकिन बात बन नहीं पाई। मुमताज का करियर उस वक्त बुलंदियों पर था लेकिन उनके घरवाले इस बात के पक्ष में नहीं थे कि मुमताज करियर छोड़कर घर संभाले। इसके बाद दोनों के रिश्ते अलग हो गए। यश ने पामेला सिंह के साथ घर बसा लिया और मुमताज अपने करियर पर ध्यान देने लगी। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मे हिट दी। लेकिन एक व्यवसायी से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।