Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sushma swaraj's daughter bansuri fulfils her last promise to harish salve - Sabguru News
होम Breaking सुषमा की बेटी ने पूरा किया आखिरी वादा, कुलभूषण मामले के वकील को अदा की 1 रुपए फीस

सुषमा की बेटी ने पूरा किया आखिरी वादा, कुलभूषण मामले के वकील को अदा की 1 रुपए फीस

0
सुषमा की बेटी ने पूरा किया आखिरी वादा, कुलभूषण मामले के वकील को अदा की 1 रुपए फीस
sushma swarajs-daughter-bansuri-fulfils-her-last-promise-to-harish-salve
sushma swarajs-daughter-bansuri-fulfils-her-last-promise-to-harish-salve
sushma swarajs-daughter-bansuri-fulfils-her-last-promise-to-harish-salve

पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने अपने पद पर रहते हुए देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया। आज भी देश उनके नाम की सहारना करता है और करता रहेंगे। वहीं उनकी बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा किया है। उन्होंने कुलभूषण मामले के वकील हरीश साल्वे को 1 रुपए फीस अदा की है।

दरअसल, अस्पताल जाने से पहले सुषमा स्वराज के सीनियर वकील हरीश साल्वे से बात हुई थी। सुषमा चाहती थीं कि साल्वे कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी एक रुपये की फीस लेने के लिए यहां आएं। शुक्रवार को सुषमा की बेटी ने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा किया।

मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने कहा, ‘हमारी बेटी बांसुरी स्वराज ने मिस्टर साल्वे से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें एक रुपया भेंट किया।’ वहीं हरीश साल्वे ने 6 अगस्त की शाम को सुषमा स्वराज से हुई फोन पर बातचीत को शेयर किया है। हरीश साल्वे ने निजी टीवी चैनल से कहा, ‘वह बहुत अच्छे से बात कर रही थीं और बहुत खुश थीं। वह मुझसे पूछ रही थीं कि मैं उनसे क्यों नहीं मिलता। मैंने कहा, ‘मैं आऊंगा और आज उनसे मिलूंगा।’ उन्होंने(सुषमा) कहा, ‘तुम्हें आना पड़ेगा क्योंकि मुझे तुम्हारी फीस देनी है। तुमने कहीं कहा था कि तुम्हें एक रुपये भी नहीं दिया गया, मैं तुम्हें जाधव केस में एक रुपये दूंगी।’

आपको जानकारी में बता दें, कुलभूषण जाधव जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद है। उनका केस इंटरनेशनल कोर्ट में चल रहा है। इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तान से जाधव को काउंसलर एक्सेस कराने को कहा था जिसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।