अजमेर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (अजमेर डेयरी) की 29वीं वार्षिक आमसभा आज आयोजित की जाएगी।
डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि संघ की 29वीं वार्षिक आमसभा एवं खुला अधिवेशन सोमवार को स्थानीय जवाहर रंगमंच पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी। इसका विशेष महत्व है क्योंकि डेयरी का 340 करोड़ रुपए का अत्याधुनिक नवीनतम प्लांट प्रगति की ओर अग्रसर है और इसके निर्माण के बाद प्लांट अप्रैल 2020 के पहले हफ्ते में शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक में जिले की 700 से ज्यादा दुग्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधि के अलावा जिले के विधायक व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि डेयरी प्रबंधन की ओर से इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा मसूदा विधायक राकेश पारीख को भी आमंत्रित किया गया है।