पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia cup 2020) की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जवाब मांगा है। PCB ने BCCI को भारतीय टीम के पाकिस्तान आने पर जवाब के लिए समयसीमा जून 2020 तक रखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि बीसीसीआई को जून तक बताना है कि क्या करना है।
PCB के CEO वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है, ‘हमें देखना होगा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं। एशिया कप सितंबर में होना है और इसके लिए अभी काफी समय है। हालांकि जून तक हमें पता होना चाहिए कि भारत के हिस्सा न लेने के कारण इसकी मेजबानी हो पाती है या नहीं।’
वसीम खान ने आगे कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) और आईसीसी को यह फैसला करना है। हम एशिया कप में भारत की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने ने कहा, ‘बोर्ड से बोर्ड के स्तर पर हमारे भारत से अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन उनके यहां सरकार का काफी हस्तक्षेप है।’