Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Priyanka Gandhi says Yogi government is suppressing rape victim's voice - Sabguru News
होम Delhi प्रियंका गांधी ने कहा, बलात्कार पीड़िता की आवाज दबा रही है योगी सरकार

प्रियंका गांधी ने कहा, बलात्कार पीड़िता की आवाज दबा रही है योगी सरकार

0
प्रियंका गांधी ने कहा, बलात्कार पीड़िता की आवाज दबा रही है योगी सरकार
Priyanka Gandhi delivers first political speech in Gujarat
Priyanka Gandhi Vadra Yogi government is suppressing rape victim's voice
Priyanka Gandhi Vadra Yogi government is suppressing rape victim’s voice

नयी दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार बलात्कार के आरोपी अपने वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद को बचाने में जुटी है और डरा-धमका कर पीड़िता की आवाज को दबाया जा रहा है।

वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, “ उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण मिला हुआ है जिससे वे बलात्कार पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें। प्रदेश की भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय माँगने की आवाज को दबाना चाहती है। पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। डर किस बात का है?”

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार घबराई हुई और वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं की परवाह किए बिना पीड़िता की आवाज दबा रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “सत्ता के घमंड में चूर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ा रही है। एक बलात्कार आरोपी को बचाने के लिए और शाहजहांपुर की बेटी की आवाज दबाने के लिए वह किसी भी हद तक गिर सकती है। उत्तर प्रदेश में एक घबराई हुई सरकार है। जैसे पता चलता है कि उनके ख़िलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है 144 लगा देते हैं।”

कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा, “जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, अन्याय-अत्याचार को छिपाया नहीं जा सकता। जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही न्याय की मांग बुलंद होती जाएगी। शाहजहाँपुर की लड़की को न्याय दीजिए। अपने मंत्री को बचाना बंद कीजिए।”

इस बीच, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जतिन प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता घटना के विरोध में पद यात्रा निकालना चाहते थे लेकिन उसके नेताओं को पहले ही हिरासत में लिया गया है। यह राज्य सरकार की घबड़ाहट का परिणाम है। पार्टी ने कहा,“ कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बलात्कार के आरोपी पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद को सजा दिलाने के लिए न्याय पद यात्रा निकाल रहे थे। राज्य सरकार को ये सहन नहीं हुआ…तभी तो उन सबको नजरबंद कर दिया गया। लेकिन, कब तक?”