आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर दुनिया भर से मुँह की खाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान भारत को दुनिया की नजरों में छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हर एक कोशिश कर रहा है। लेकिन उसे हर जगह से मुँह की खानी पड़ी है। अब वह भारतीय राजनीति में हलचल मचाने की तैयारी कर रहा है। जी हाँ, पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित न कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुला रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर बुलाएंगे। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि मनमोहन इस न्यौते को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाना है।
उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की ओर से उद्घाटन के लिए पूर्व पीएम सिंह को आमंत्रित करता हूं। हम एक औपचारिक लिखित आमंत्रण भी भेजेंगे। अन्य सिख तीर्थयात्रियों को भी आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सभी सिख तीर्थयात्रियों को भी उद्घाटन के लिए आमंत्रित करता हूं और समारोहों का हिस्सा बनने के लिए कहता हूं।