नयी दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या विवाद की सुनवाई के 34वें दिन आज हिन्दू पक्षकारों से कहा कि वे मुस्लिम पक्ष की दलीलों पर गुरुवार तक अपनी जिरह पूरी करने को कहा।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर की संविधान पीठ ने शाम पांच बजे सुनवाई ख़तम करने से पहले हिन्दू पक्षकारों को यह निर्देश दिया।
न्यायालय ने कहा कि उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन सुन्नी वक्फ़ बोर्ड की तरफ से दलीलें पेश करेंगे। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर शीर्ष अदालत में छुट्टी रहेगी।
हिंदू पक्ष से जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति के वकील पीएन मिश्रा ने संविधान पीठ से और समय की मांग की तो मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हमारे पास समय नहीं है, आप वह चीज मांग रहे हैं जो हमारे पास है ही नहीं।”