दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों बहुत बड़ी परेशानी से गुजर रहे है। बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। BCCI ने उन्हें इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर दी है।
25 साल के बुमराह चोट के कारण साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। साढ़े तीन साल के करिअर में यह पहली बार होगा, जब बुमराह चोट के कारण इतने लंबे समय तक टीम से दूर रहेंगे।
वहीं बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ‘हां, वह अक्टूबर के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जाएंगे और एनसीए के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक भी उनके साथ रहेंगे। तीन डॉक्टर उनके चोट की जांच करेंगे और फिर इसके बाद ही आगे के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।’ बता दें, बुमराह ने अब तक अपने सभी 12 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। बुमराह ने 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट झटके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 13 विकेट चटकाए, जिसमें दो 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है।