नई दिल्ली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है। साथ ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
पीएम मोदी ने आज बुधवार पहले दिल्ली के राजघाट में बापू को नमन करने के बाद विजयघाट पहुंच कर लाल बहादुर शास्त्री को श्रध्दांजलि अर्पित की। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दिए। दोनों एक साथ चल रहे थे। दोनों ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें पुष्प आर्पित किए।
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल 2014 के लोकसभा चुनाव से ही पीएम नरेंद्र मोदी के आलोचक रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके रुख में नरमी देखी जा रही है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अरविंद केजरीवाल की इन तस्वीरों और वीडियो को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।