Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने प्याज से पड़ोसी देशों को रुलाया, कीमतें 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंची - Sabguru News
होम Business भारत ने प्याज से पड़ोसी देशों को रुलाया, कीमतें 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंची

भारत ने प्याज से पड़ोसी देशों को रुलाया, कीमतें 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंची

0
भारत ने प्याज से पड़ोसी देशों को रुलाया, कीमतें 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंची
onion-prices-increases-by-200-rupees-in-neighboring-countries-after-india-banned-exports
onion-prices-increases-by-200-rupees-in-neighboring-countries-after-india-banned-exports
onion-prices-increases-by-200-rupees-in-neighboring-countries-after-india-banned-exports

भारत में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। इसका असर अब पड़ोसी देशों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। नेपाल, बांग्लादेश, मलयेशिया से लेकर श्रीलंका तक प्याज रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्याज की कीमत 120 टका (100 रुपए) किलो पहुंच गई। वहीं श्रीलंका में पिछले एक हफ्ते में प्याज के भाव लगभग 50 फीसदी बढ़कर 1.7 डॉलर (120 रुपये) प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

दरअसल, भारत में भारी बारिश के चलते प्याज की फसल में देरी हो रही है, जिसके चलते दिनों दिन कीमते बढ़ती जा रही है। पिछले रविवार को स्थानीय कीमतें 4,500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई थीं, जो लगभग छह साल का ऊपरी स्तर है। इसके चलते सरकार ने निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।

इसके बाद भारत समेत पड़ोसी देशों में प्याज की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। बता दें, बीते वित्त वर्ष में भारत ने दुनियाभर में 22 लाख टन प्याज निर्यात किया था। इसमें से आधे से भी ज्यादा निर्यात एशियाई देशों को हुआ था।