Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक बकरी की मौत से कंपनी को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे - Sabguru News
होम Azab Gazab एक बकरी की मौत से कंपनी को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे

एक बकरी की मौत से कंपनी को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे

0
एक बकरी की मौत से कंपनी को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे
mcl-suffers-above-rs-2-cr-loss-due-to-stir-over-goat-death
mcl-suffers-above-rs-2-cr-loss-due-to-stir-over-goat-death
mcl-suffers-above-rs-2-cr-loss-due-to-stir-over-goat-death

आपको पढ़कर हैरानी तो हो रही होगी लेकिन यह सच है कि एक बकरी की मौत से कंपनी और सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है। कोयला उत्‍पादन करने वाली महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपये और सरकार को 46 लाख का नुकसान हुआ है।

यह मामला ओडिशा का है। एमसीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी। बकरी की मौत के लिए स्थानीय निवासियों ने 60 हजार रुपये के मुआवजे की मांग कर दी। इस बकरी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने इतना बड़ा आंदोलन छेड़ दिया कि एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर काम फिर से शुरू हो सका। रुके काम की वजह से एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ। यही नहीं सरकार को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ। नुकसान की कुल राशि 3 करोड़ के पार चली गई।