भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों के लिए कुछ अच्छा करती रहती है। अब रेलवे ने नवरात्रि (Navratri) के मौके पर यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराने का ऐलान किया है। व्रत के दौरान यात्रा करने वालों के लिए यह रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा है।
बता दें, रेलवे 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इच्छुक यात्रियों को व्रत वाला खाना मुहैया करा रहा है। इस मेन्यू से आप अपनी पसंद के हिसाब से चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर व्रत वाला खाना मंगा सके है।
IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों पर चयनित रेस्टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा। इस सर्विस को लेने के लिए यात्रियों को वैध पीएनआर नंबर (PNR Number) से अपनी यात्रा के तय समय से कम से कम दो घंटे पहले खाना ऑर्डर बुक कराना होगा। यात्री अपनी सुविधानुसार पहले या ऑर्डर मिलने के बाद पेमेंट कर सकते हैं।