INX मीडिया केस (INX Media case) में जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई केस में आज सुनवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब उन्हें चिदंबरम की जेल में रहना होगा। आपको जानकारी में बता दें, चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा। इस मामले को लेकर अभी जाँच जारी है।
आईएनएक्स मीडिया जा मामला साल 2007 का है, जब इसमें 305 करोड़ रूपए के विदेशी निवेश को हासिल करने में एफआईपीबी मंजूरी मामले में अनियमितताएं बरती गई थी। उस समय चिदंबरम वित्त मंत्री पद पर थे। इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसी संदर्भ में 2017 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था।