मुंबई महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले आगामी विधान सभा के चुनाव के लिए पहली बार ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे ने आज वर्ली चुनाव क्षेत्र के लिए अपना नामांकन फार्म भरा।
नामांकन फार्म भरने के समय आदित्य ठाकरे के साथ उद्धव ठाकरे भी थे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि नयी पीढ़ी की नयी सोच के साथ आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान मे आये हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारे परिवार की परंपरा है।
नामांकन फार्म भरने से पहले आदित्य ठाकरे मुंबई में अपना रोड शो किया और जनता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी जनता देगी वो उसका पालन करेंगे।
नामांकन फार्म भरने के समय ठाकरे के समर्थन में एनडीए-सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के झंडे भी देखे गये। नामांकन के बाद ठाकरे ने अपने दादा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के चित्र के सामने झुकते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की।
इस बीच शिवसेना ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार शुरू कर किया और आदित्य ठाकरे के लिए प्रचार, पोस्टर लगाकर पूछा- केम छो वर्ली (वर्ली के लोग कैसे हो) आदित्य ने विपक्षी उम्मीदवारों को संबंध मे कहा है कि मेरे खिलाफ कोई भी खड़ा हो उसकी मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मुझे विश्वास है आप लोग मुझे हारने नहीं देंगे।