देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) की पहली प्राइवेट ट्रेन है। तेजस को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ये देख की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके।
मिलेगी विमानों जैसी सुविधाएं
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं दी जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की संख्या 00501 है। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी, जबकि ट्रेन नियमित रूप से 6 अक्टूबर से चलेगी।
लेट होने पर यात्रियों को मिलेंगे पैसे
ट्रेन में अगर 1 घंटे की देरी होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 2 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे।
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
* CCTV कैमरों से लैस बोगियां
* स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
* सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
* जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
* टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
* फ्री वाईफाई