Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold shines by Rs 1150 to a four-week high - Sabguru News
होम Business सोना 1,150 रुपये उछलकर 39,420 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना 1,150 रुपये उछलकर 39,420 रुपये प्रति 10 ग्राम

0
सोना 1,150 रुपये उछलकर 39,420 रुपये प्रति 10 ग्राम
Gold jumped Rs 1,150 to Rs 39,420 per 10 grams
Gold jumped Rs 1,150 to Rs 39,420 per 10 grams

नयी दिल्ली त्योहारों के मौसम में आभूषण निर्माताओं की ओर से जेवराती माँग आने और विदेशों में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 1,150 रुपये की बड़ी छलाँग लगाता हुआ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।

यह बजट के अगले दिन छह जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। बजट में सोने पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने से छह जुलाई को इसके दाम 1,300 रुपये चढ़ गये थे।

सोने के विपरीत चाँदी में आज 50 रुपये की नरमी रही और यह 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशों में पीली धातु के 1,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकलने से भी स्थानीय बाजार में इसके दाम बढ़े। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 2.50 डॉलर चमककर 1,509.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। गुरुवार को भी इसमें तेजी रही थी और बीच कारोबार में यह 1,518.50 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ा था।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के कमजोर आँकड़े आने से आर्थिक संकट की चिंता बढ़ गयी है जिससे सोने में तेजी रही। निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 1.20 डॉलर की बढ़त में 1,515 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर फिसलकर 17.56 डॉलर प्रति औंस रह गयी।