फिल्म अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) नेता कमल हासन अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते है। अब एक बार फिर उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर बयान दिया है। कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि भारत में भाषाओं के परिवार में हिंदी सबसे छोटी भाषा है। तमिल, संस्कृत और तेलुगु की तुलना में यह डायपर पहनने वाले बच्चे की तरह है। इसका बच्चे की तरह की ख्याल रखा जाना चाहिए, न कि इसे गले में डाल लेना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के ‘एक राष्ट्र, एक भाषा’ वाले बयान पर कमल हासन ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो जल्लीकट्टू विरोध प्रदर्शन से भी बड़ा आंदोलन होगा। कमल हासन ने कहा था कि वह सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं लेकिन उनकी मातृभाषा हमेशा तमिल रहेगी।
मक्कल निधि मैय्यम के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए विडियो में कमल हासन ने आक्रामक अंदाज में कहा था कि एक बार फिर भाषा के लिए आंदोलन होगा और यह जल्लीकट्टू आंदोलन से भी बड़ा होगा। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा था कि तमिल को हमेशा जिंदा रहने दो, देश को समृद्ध बनाओ।