अजमेर। आर्यभट कॉलेज अजमेर के सूचना केन्द्र के समीप स्थित कैंपस में शनिवार को शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती थे तथा अध्यक्षता संस्था के निदेशक डॉ अमित शास्त्री ने की। शहर के विभिन्न विद्यालयों की 251 कन्याओं को रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाया तथा चरण वंदना करते हुए उन्हें प्रसाद एवं उपहार वितरित किए गए।
कन्या पूजन कार्यक्रम कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मां दुर्गा की आरती और वंदना की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाहेती ने संस्था के विद्यार्थियों के इस प्रयास को खूब सराहा तथा आहवान किया कि इस प्रकार का सेवा भाव नवरात्री के 9 दिनों तक ही नहीं अपितु वर्ष भर रखें। आज समाज में कन्याओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए जो भी कारगर प्रयास किए जा सकते हैं उन्हें पूरे मनोभाव और समर्पण के साथ करना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत के साथ निरंतर आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया तथा आगंतुक अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
क्यों करते हैं कन्या पूजन
नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का बडा महत्व है। नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिविंब के रूप में पूजने के बाद ही भक्तों का नवरात्र व्रत पूरा होता है। अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें भोग लगाकर दक्षिणा देने मात्र से ही मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को उनका मनचाहा वरदान देती हैं।