Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Volkswagen Group India merges with Skoda Auto - Sabguru News
होम Business Auto Mobile फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया का स्कोडा ऑटो में विलय, बोपाराय संभालेंगे कमान

फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया का स्कोडा ऑटो में विलय, बोपाराय संभालेंगे कमान

0
फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया का स्कोडा ऑटो में विलय, बोपाराय संभालेंगे कमान
Volkswagen Group India merges with Skoda Auto, Boparai will take charge
Volkswagen Group India merges with Skoda Auto, Boparai will take charge
Volkswagen Group India merges with Skoda Auto, Boparai will take charge

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया का स्कोडा ऑटो में विलय हो गया और अब इसका नाम स्कोडा ऑटो फॅाक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हो गया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारत 2.0 परियोजना के तहत भारत में फॉक्सवैगन समूह की कंपनियों का विलय किया गया है। इस विलय को नियामक मंजूरियां मिल गयी है। इस विलय में फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया तीन यात्री कार सहायक कंपनियों फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

गुरप्रताप बोपाराय विलय के बाद बनी कंपनी के प्रबंध निदेशक होंगे। कंपनी का मुख्यालय पुणेर में होगा। कंपनी पुणे और औरंगाबाद में दो उत्पादन इकाइयां संचालित करेगी और देश भर में मुंबई, नई दिल्ली और अन्य स्थानों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय होंगे।

स्कॉडा ऑटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बर्नहार्ड मैयर ने कहा कि स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का परिचालन भारत 2.0 परियोजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह विलय सभी स्तरों पर अधिक कुशलता से एक साथ काम करने और दीर्घकालिक लक्ष्य जो 2025 तक फॉक्सवैगन और स्कोडा के लिए बाज़ार में एक महत्वपूर्ण हिस्से को हासिल करना है, को प्राप्त करने के लिए बहुत ज़रूरी है।