रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीएजी) समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के पुत्रों- अनमोल और अंशुल अंबानी ने गैर कार्यकारी निदेशक के तौर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) के बोर्ड में शामिल हुए है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक बयान में कहा कि दोनों ने गैर कार्यकारी निदेशक की क्षमता से अतिरिक्त निदेशक के तौर पर जॉइन किया है।
बता दें, 28 वर्षीय अनमोल अंबानी 2014 में रिलायंस कैपिटल के साथ ही अन्य एडीएजी कंपनियों के बोर्ड में शामिल हुए थे। अनमोल ने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में बीएससी की पढ़ाई की है। वहीं 24 वर्षीय अंशुल अंबानी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से स्नातक किया है। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है।
क्या कंपनी को उभार पाएंगे
रिलायंस इंफ्रा कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, समूह पर कुल 93900 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें रिलायंस नवल ऐंड इंजीनियरिंग के ऊपर 7,000 करोड़ रुपये, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करीब 17,800 करोड़ रुपये, रिलायंस कैपिटल पर 38,900 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर पर 30,200 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी 2020 तक पूरी तरह से कर्ज मुक्त होना चाहती है।