इटली की लग्गजरी कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स कार Huracan Evo Spyder लॉन्च की है। बता दें, इसके कूप वर्जन की लॉन्चिंग के 8 महीने बाद भारतीय बाजार में उतारा गया है। तो चलिए जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स –
Lamborghini Huracan Evo Spyder Price
इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.1 करोड़ रुपये है। Lamborghini अपनी दुनिया में अपनी महंगी कारों के लिए जानी जाती है।
Lamborghini Huracan Evo Spyder Power
इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 640hp का पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह शानदार स्पोर्ट्स कार मात्र 3.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Lamborghini Huracan Evo Spyder Features
इस कार का लुक बेहद ही जबरदस्त है। इसमें 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में क्लामेट कंट्रोल, फोन कनेक्टिविटी समेत कई फंक्शन्स के लिए कंट्रोल्स हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड सिस्टम के साथ ऐपल कारप्ले और हाई-कपैसिटी कार्ड डिस्क के साथ ड्यूल-कैमरा टेलिमेट्री सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। यही नहीं इसमें रूफ भी है।