Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मानहानि मामला : गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी - Sabguru News
होम Breaking मानहानि मामला : गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी

मानहानि मामला : गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी

0
मानहानि मामला : गुजरात की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी
Defamation case: Rahul Gandhi appears before Surat court
Defamation case: Rahul Gandhi appears before Surat court

सूरत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, लोकसभा सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांंधी पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक चुनावी रैली में दिए अपने कथित विवादास्पद बयान ‘सभी मोदी चोर हैं’ को लेकर यहां सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक की ओर से दायर मानहानि के मामले में आज अदालत में पेश हुए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कापड़िया की अदालत में जब गांधी पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पेश हुए तो उनसे तय प्रक्रिया के अनुरूप सीजेएम ने उनका नाम, उम्र और पता पूछा और फिर यह पूछा कि वह क्या उनके पर लगाए गए आरोप को स्वीकार करते हैं। इसके जवाब में गांधी ने आरोपों को सिरे से नकार दिया।

यह मामला स्थानीय भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराया है। गांधी के वकील किरीट पानवाला ने अदालत में व्यक्तिगत पेशी से स्थायी छूट की मांग करते हुए एक अर्जी भी दायर की। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 10 दिसंबर तक की और उस दिन उन्हें अदालत में पेशी से छूट भी दे दी। गांधी लगभग 15 मिनट तक अदालत में रहे।

मोदी के वकील हसमुख एल वाला ने कहा कि उन्होंने गांधी को पेशी से छूट दिए जाने का पुरजोर विरोध किया है। अब अगली तिथि की सुनवाई के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत दर्ज इस मामले की नियमित सुनवाई शुरू होगी। इसके तहत दोषी सिद्ध होने पर दो साल की सजा या जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।

राहुल गांधी मानहानि के ही एक अन्य मामले में शुक्रवार को अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर बी इटालिया की अदालत में भी पेश होंगे।

ज्ञातव्य है कि राज्य में गांधी के खिलाफ मानहानि के कुल तीन मुकदमें चल रहे हैं। अहमदाबाद में मानहानि के दो मामले चल रहे हैं। भाजपा के एक स्थानीय पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने जबलपुर में 23 अप्रेल को चुनावी सभा के दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने संबंधी उनके बयान को लेकर यह मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि शाह को ऐसे मामलों में अदालत से क्लिनचिट मिलने के बाद दिया गया यह बयान मानहानि है। गांधी कल इसी प्रकरण में अदालत में पेश होंगे।

इससे पहले गत 12 जुलाई को वह यहां एक अन्य ऐसे मामले में अदालत में पेश हुए थे जो नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर रद्द नोटों की अदलाबदली को लेकर बैंक के तत्कालीन निदेशक तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए उनके बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज कराया गया था।