चीनी कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno Ace को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ब्रांड का नया स्मार्टफोन चार रियर कैमरे के साथ आया है। तो चलिए जाने जबरदस्त फीचर्स –
Oppo Reno Ace price
चीनी बाजार में इसकी कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 32,000 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिेएंट का दाम 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) है।
Oppo Reno Ace specifications, features
इसमें 6.5 इंच का फुल-HD+ कर्व्ड एमोलेड और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता है।
Oppo Reno Ace के कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।