जयपुर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सार्वजनिक विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण के प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को शीघ्र भेजे जाएं।
पायलट जो सार्वजनिक विभाग के मंत्री भी है ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में पीएमजीएसवाई की प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों की समीक्षा की थी। योजना के तीसरे चरण के तहत आगामी पांच वर्ष में राज्यभर में पांच हजार करोड़ रूपये की लागत से आठ हजार 662 किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण होगा। इसमें केन्द्र एवं राज्य की हिस्सेदारी पूर्व की भांति क्रमशः 60 और 40 प्रतिशत रहेगी।
पायलट ने कहा कि तीसरे चरण के प्रस्ताव दो भागों में तैयार किए जाएं। पहले भाग में कुल कार्य के 70 प्रतिशत कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदित कर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को इसी वर्ष भिजवाए जाएं।