मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर फीमेल जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहती हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में अभी तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। प्रियंका ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों में अपने किरदारों से लोगों प्रभावित किया है। बताया जाता है कि प्रियंका, जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हैं और वह पहली फीमेल जेम्स बॉन्ड बनना चाहती हैं।
प्रियंका का मानना है कि रोल के लिए वह पर्फेक्ट चॉइस होंगी। प्रियंका ने कहा, ‘मैं हमेशा से जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहती हूं लेकिन जाहिर सी बात है कि मैं खुद को इस रेस में नहीं रख सकी।
मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में फीमेल बॉन्ड को देखना दिलचस्प होगा फिर भले ही वह किरदार मैं निभाऊं या कोई और। प्रियंका ने कहा कि वह इस बारे में काफी गंभीर हैं और इस रोल के लिए सही ऐक्टर हैं।