मुंबई बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अमेरिकी राजनीतिक थ्रिलर ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ पर आधारित वेबसीरीज में काम करने जा रहे हैं।
सेक्रेड गेम्स के जरिये वेब सीरीज में कदम रखने वाले सैफ अली खान अब एक दूसरी सीरीज तांडव में दिखेंगे। यह सीरीज अमेरिकी राजनीतिक थ्रिलर ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ पर आधारित होगी। नेटफ्लिक्स की यह शृंखला ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की कहानी एक डेमोक्रेट राजनेता के इर्दगिर्द घूमती है जो अमेरिका का राष्ट्रपति बनता है। सैफ ने कहा कि भारतीय राजनीति पर आधारित आगामी शृंखला इसे बड़े परिप्रेक्ष्य में पेश करेगी।
सैफ अली खान ने कहा,“मैं अमेरिकी उदाहरण का इस्तेमाल नहीं करना चाहता लेकिन यह (शृंखला) भारतीय राजनीति को केंद्र में रखकर ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की तरह बनाई गयी है। इसका कथानक दलित राजनीति और उससे जूझती उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य राजनीतिक व्यवस्था के इर्दगिर्द बुना गया है। सैफ ने कहा कि उनका किरदार चाणक्य जैसा होगा। वे एक संपन्न परिवार से आने वाले युवा नेता का किरदार निभाएंगे जो प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता है।