Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट - Sabguru News
होम Breaking देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

0
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
weather-department-forecast-big-alert-for-rain-cold-thunderstorm
weather-department-forecast-big-alert-for-rain-cold-thunderstorm
weather-department-forecast-big-alert-for-rain-cold-thunderstorm

इस बार देश भर में जमकर बारिश हुई। मध्यप्रदेश, बिहार और केरला में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन अब मानसून जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जी हाँ, मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र दक्षिण कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, केरला, हिमाचल प्रदेश और माहे शामिल हैं।

मौसम विभाग ने कई राज्यों में बादल छाये रहने और रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी भी अभी से शुरू हो गई है। जिससे मौसम ठंड बढ़ सकती है। जिसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद) में मौसम साफ रहेगा और तापमान 21 से 34 डिग्री के बीच रहेगा।

मौसम विज्ञान ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में कई जगहों पर भी बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्रों, झारखंड़ और ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है।