दोहरा शतक जड़ने वालो की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है। भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी तेज दोहरा शतक जड़ा है। सैमसन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के लगाकर 212 रन की पारी खेली। लेकिन उन्होंने दोहरा शतक 125 गेंदों में पूरा किया।
बता दें, इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतना तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है। भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वां दोहरा शतक है, जबकि घरेलू क्रिकेट में ये तीसरा दोहरा शतक है।
भारत में इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सौजन्य में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इसी ट्रॉफी में केरल के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन संजू सैमसन ने टूर्नामेंट का पहला दोहरा शतक ठोका है। 24 वर्षीय संजू सैमसन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 212 रन की नाबाद पारी खेली, जो प्रथम श्रेणी में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (अकेले 3 बार), शिखर धवन, करनवीर कौशल के साथ अब संजू सैमसन का नाम भी अब जुड़ गया है।