Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने लगातार घरेलू सीरीज जीत में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत ने लगातार घरेलू सीरीज जीत में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत ने लगातार घरेलू सीरीज जीत में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

0
भारत ने लगातार घरेलू सीरीज जीत में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
India breake Australia's record with 11 consecutive home Test series win
India breake Australia’s record with 11 consecutive home Test series win

पुणे। भारत ने लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से रविवार को दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर फ्रीडम सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

भारत की 2012-13 से अब तक यह लगातार 11वीं घरेलू टेस्ट सीरीज है और उसने ऑस्ट्रेलिया का 1994/95-2000/01 तक लगातार 10 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-2008/09 तक भी लगातार 10 घरेलू सीरीज जीती थी।

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत

भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत हासिल की। यह दूसरा मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी से हराया है। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को फरवरी 2010 में कोलकाता में पारी और 57 रन से हराया था।

विराट की कप्तान के रूप में 30वीं जीत

कप्तान के रूप में पहले 50 टेस्ट में विराट की यह 30वीं जीत है। विराट ने अपना 50वां टेस्ट जीत के जश्न के साथ मनाया। इस मामले में विराट से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 35 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वा 37 हैं।

भारत के टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंक

भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गई है। भारत को इससे पहले वेस्ट इंडीज में दो टेस्टों की सीरीज में 160 अंक मिले थे।

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत, फ्रीडम सीरीज पर कब्ज़ा