Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hero को पछाड़ Suzuki बनी तीसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Hero को पछाड़ Suzuki बनी तीसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

Hero को पछाड़ Suzuki बनी तीसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

0
Hero को पछाड़ Suzuki बनी तीसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी
suzuki motorcycle overtaken hero motocorp
suzuki motorcycle overtaken hero motocorp
suzuki motorcycle overtaken hero motocorp

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ तीसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी बनी है। यह बात ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सियाम (SIAM) के हालिया डेटा में कही गई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर बरकरार है, जिसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी का स्थान है।

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर में इस वित्त वर्ष में SMIPL ने हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बेचे गए 2,49,365 यूनिट्स स्कूटर के मुकाबले में कुल 3,41,928 यूनिट्स स्कूटर बेचे। एक साल पहले इसी अवधि के दौरान SMIPL ने हीरो मोटोकॉर्प की 3,91,01,000 यूनिट्स के मुकाबले में 2,91,847 यूनिट्स की बिक्री की थी।

ग्रोथ की बात की जाए तो एसएमआईपीएल ने अप्रैल-सितंबर में अपने स्कूटर की बिक्री में 17.16 फीसद की ग्रोथ देखी है। टॉप 5 मैन्युफैक्चरर्स में पॉजिटिव नंबर पोस्ट करने वाली यह इकलौती स्कूटर मेकर है। वहीं, इस अवधि के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स 36.23 फीसदी घटी है। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प में भी इसी अवधि में 36.23 फीसद की गिरावट देखी गई। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में टोटल स्कूटर मार्केट में 16.94 फीसदी की गिरावट आई है और सेल्स 31,17,433 यूनिट्स की रही है। जबकि एक साल पहले समान अवधि में टोटल सेल्स 37,53,064 यूनिट्स थी।