सबगुरु न्यूज-सिरोही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सिरोही ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के के ष्षर्मा को ज्ञापन सौंप कर काग्रेस के नारे अब होगा न्याय पर विचार करने को कहा।
एबीवीपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य हितेश राजपुरोहित ने बताया कि स्वयंपाठी छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है, लेकिन सर्वर डाउन होने और अनेक प्रमाण पत्रों के जारी होने में लग रहे समय के कारण छात्र नियमित समयावधि के भीतर आवेदन नही कर पा रहे हैं।
ऐसे में अनेक छात्र नियत समय में फार्म भरने से वंचित हो रहे है। स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाष्षुल्क में वृद्धि पर दुख जताते हुये कहा कि सिरोही आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यहाॅ अनेक परिवारों की स्थिति कमजोर है।
एबीवीपी ने षुल्क वृद्धि को कम करने एवम् परीक्षा आवेदन तिथि को बढाने की मांग की। इस दौरान् छात्रसंघ महासचिव शैलेष राजपुुरोहित, कुनाल, कैलाश, श्रवण माली, ललीत सुथार, महेश प्रजापत, सुमित, प्रदीप प्रजापत इत्यादि थे।