दमिश्क। लेबनन के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद चूकैर ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि व्हाट्स एप पर आने वाले कॉल पर किसी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
सरकार ने दरअसल गुरुवार को एप के जरिये कॉल पर प्रति माह छह डॉलर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था जिसे आम लोगों के प्रदर्शन के बाद वापस लेना पड़ा।
इसके अलावा सरकार ने नयी तम्बाकू निति में वर्ष 2020 तक टैक्स को 15 फीसदी तक बढ़ाने के बारे में भी विचार कर रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार लोगों ने इन निर्णयों के खिलाफ सड़क पर उतर कर भारी विरोध प्रदर्शन किया।
लेबनन के राष्ट्रपति माइकल आउन का कहना है कि देश वित्तीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है जिसकी वजह से नई टैक्स प्रणाली के बारे में विचार किया जा रहा है।