Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाक का यह दिग्गज क्रिकेटर पिकअप वैन चलाकर पाल रहा है परिवार का पेट, देखे VIDEO - Sabguru News
होम Sports Cricket पाक का यह दिग्गज क्रिकेटर पिकअप वैन चलाकर पाल रहा है परिवार का पेट, देखे VIDEO

पाक का यह दिग्गज क्रिकेटर पिकअप वैन चलाकर पाल रहा है परिवार का पेट, देखे VIDEO

0
पाक का यह दिग्गज क्रिकेटर पिकअप वैन चलाकर पाल रहा है परिवार का पेट, देखे VIDEO
pakistan-cricketer-fazal subhan turning-van-driver-video-goes-viral-mohammad-hafeez-slams-pcb
pakistan-cricketer-fazal subhan turning-van-driver-video-goes-viral-mohammad-hafeez-slams-pcb
pakistan-cricketer-fazal subhan turning-van-driver-video-goes-viral-mohammad-hafeez-slams-pcb

कई खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने एक समय देश के लिए खेलकर दुनिया भर में नाम रोशन किया। आज वहीं खिलाड़ी अपने परिवार का पेट भरने के लिए छोटे-मोटे काम कर रहे है। अब हाल ही में एक ऐसे ही क्रिकेटर का वीडियो सामने आया है जो पिकअप वैन चलाकर परिवार का पेट पाल रहा है।

जी हाँ, इस क्रिकेटर का नाम फजल सुबहान है। इस वीडियो को पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर हमला करते हुए लिखा, ”बहुत दुख की बात है। इनकी तरह कई और खिलाड़ी परेशान हैं। नए सिस्टम के तहत सिर्फ 200 खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन हजारों खिलाड़ी और मैनेजमेंट स्टाफ के पास नौकरी नहीं है जिसका कारण नया मॉडल है। मुझे नहीं पता कि क्रिकेट जगत की बेरोजगारी की जिम्मेदारी कौन लेगा।”

वीडियो में फजल ने ये कहा
फजल सुबहान अपनी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, वह भाड़े के लिए पिकअप वाहन चलाते हैं। हालांकि कई बार उनके पास कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा, ” मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए काफी मेहनत की, डिपार्टमेंटल क्रिकेट से हमें 100,000 का वेतन मिला है, लेकिन जब से डिपार्टमेंट्स बंद हुए हैं हमें 30,000-35,000 का वेतन मिलता है जो जीने के लिए काफी नहीं है। ऐसी स्थिति में परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।” बता दें कि फजल सुबहान पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 40 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं।

अब यह वीडियो क्रिकेट जगत में जमकर वायरल हो रहा है। इसपर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।