काकीनाडा। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी एजेंसी क्षेत्र के मारडुमिली-चिंतूर घाट सड़क पर मंगलवार की दोपहर एक निजी पर्यटक बस के नियंत्रण खो कर 30 मीटर गहरी खाई में गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बस भद्रचलम मंदिर से राजमुंदरी के रास्ते में थी कि इस बीच में यह हादसा हुआ। घटनास्थल यहां से 85 किलोमीटर दूर स्थित है।
पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी जो दुर्घटना के घटनास्थल पर रवाना होने से पहले बताया कि बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है तथा बचाव और राहत अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी क्षेत्र के कारण, संचार नेटवर्क कमजोर था और वहां पहुंचने के तुरंत बाद वाहन पर सवार पर्यटकों की सही संख्या का पता चल सकता है। उन्होंने हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कहा कि बस पर 20 लोग सवार थे।
असमी ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के लिए मरदूमिल्ली पुलिस पहले से ही मौकेे पर मौजूद है और रामपछोड़वरम से अतिरिक्त दल बल भेजे जा रहे हैं।