Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेन्द्र सहवाग - Sabguru News
होम Sports Cricket रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेन्द्र सहवाग

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेन्द्र सहवाग

0
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेन्द्र सहवाग
Sachin Tendulkar, Brian Lara and Virender Sehwag to play Road Safety World Series T20 tournament in india
Sachin Tendulkar, Brian Lara and Virender Sehwag to play Road Safety World Series T20 tournament in india

मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्राॅयन लारा, वीरेन्द्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

Road Safety World Series T20 tournament  पांच टीमों के बीच अगले वर्ष दो से 16 फरवरी के बीच मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स नामक टीमें हिस्सा लेंगी। नियमित क्रिकेट से संन्यास ले चुके 110 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपाल जैसे महान खिलाड़ी भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन भारत में अगले 10 वर्षों तक किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं ने अगस्त 2018 में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इसकी अनुमति ले ली थी।

2013 में संन्यास लेने के बाद तेंदुलकर तीसरी बार दर्शकों के सामने खेलते नजर आएंगे। संन्यास के बाद तेंदुलकर ने 2014 में लार्ड्स में एमसीसी के लिए रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के खिलाफ एक मैच खेला था। उसके बाद तेंदुलकर ने 2015 में अमरीका में तीन टी-20 मैच खेले थे।