स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने जबरदस्त मॉडल A11 को आखिरकार चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें, हाल ही में चीनी मार्केट में Oppo A11x को लॉन्च किया गया था। तो चलिए जानें कीमत और फीचर्स –
Oppo A11 price
स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) है। यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।
Oppo A11 specifications
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर काम करता है। फोन में संभवतः ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यही प्रोसेसर ओप्पो ए5 2020 का हिस्सा है।
Oppo A11 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। पिछले हिस्से पर एक वाइड-एंगल लेंस भी है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। रियर कैमरा 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ओप्पो ए11 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन स्ट्रीम पर्पल, क्लाउड व्हाइट और लेक ग्रीन रंग में मिलेगा।