Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Acb traped sirohi dso with bribe rs 40 thousand - Sabguru News
होम Breaking डीएसओ ने यूं किया अपनी उपरी कमाई बनाने का जुगाड़, और फिर…

डीएसओ ने यूं किया अपनी उपरी कमाई बनाने का जुगाड़, और फिर…

0
डीएसओ ने यूं किया अपनी उपरी कमाई बनाने का जुगाड़, और फिर…
सिरोही में एसीबी की कार्रवाईँँ।
सिरोही में एसीबी की कार्रवाईँँ।
सिरोही में एसीबी की कार्रवाईँँ।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिला  रसद अधिकारी सर्किट हाउस में गुरुवार सवेरे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। जालोर एसीबी प्रभारी ने डीजी के निर्देश पर यह ट्रेप की कार्रवाई की।

जालोर एसीबी प्रभारी अनराज पुरोहित ने बताया कि मोहनलाल देव सिरोही में जिला रसद अधिकारी के रूप में हाल ही में आए हैं। आते ही इनके खिलाफ डीलरों को परेशान करने की शिकायत मिलने लगी थी। सिरोही जिला राशनी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के पास डीलरों ने शिकायत की।

बाद में मोहनलाल देव ने अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल से संपर्क करके उससे प्रति राशन डीलर प्रतिमाह हजार रुपये की किश्त बांधने को कहा। उन्होंने अग्रवाल से चार सौ डीलर्स के हिसाब से प्रतिमाह चार लाख रुपये पहुंचाने की मांग रखी। इस पर अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत की।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में चालीस हजार रुपये की पहली किश्त देने पर सहमति बनी। मोहनलाल देव सर्किट हाउस सिरोही के कमरा नम्बर चार में रह रहे थे। उन्होंने गुरुवार को चालीस हजार रुपये की पहली किश्त सर्किट हाउस में देने के लिए मुकेश अग्रवाल को बुलवाया।

वहां पर पैसे देने के बाद एसीबी टीम ने मोहनलाल देव को रंगे हाथों पैसे के साथ पकड़ा। नोटों की तस्दीक की और रिश्वत लिए जाने की तस्दीक हो जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।