Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Happy B'day : अनिल कुंबले ने अकेले पाकिस्तान टीम को भेज दिया था पवेलियन - Sabguru News
होम Breaking Happy B’day : अनिल कुंबले ने अकेले पाकिस्तान टीम को भेज दिया था पवेलियन

Happy B’day : अनिल कुंबले ने अकेले पाकिस्तान टीम को भेज दिया था पवेलियन

0
Happy B’day : अनिल कुंबले ने अकेले पाकिस्तान टीम को भेज दिया था पवेलियन
birthday-special-anil-kumble takes-10-wickets-against-pakistan-in-test-inning-in-1999
birthday-special-anil-kumble takes-10-wickets-against-pakistan-in-test-inning-in-1999
birthday-special-anil-kumble takes-10-wickets-against-pakistan-in-test-inning-in-1999

Happy Birthday Anil kumble : भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। 17 अक्टूबर 1970 में जन्मे कुंबले ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया। उन्होंने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये जिन्हे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले ने जो रिकॉर्ड बनाया वो आज भी इतिहास बना हुआ है।

कुंबले ने अकेले पाकिस्तानी टीम को पवेलियन भेज दिया था। जी हां, साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दो मैचों की सीरीज के आखिरी और दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अनिल कुंबले ने 10 विकेट झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों के अंतर से हराया था। उन्होंने 26.3 ओवरों में 9 मेडन रखते हुए 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे। हालांकि, इससे पहले चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

यही नहीं अनिल कुंबले अभी भी दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए।

लव स्टोरी रही चर्चा में
अनिल कुंबले को चेतना नाम की एक महिला से इश्क़ हुआ जो पहले से शादीशुदा थीं। तना के अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे जिसके चलते वे उन्हें छोड़ एक ट्रेवल एंजेसी में काम करती थीं। इसी दौरान उनकी मुकालात अनिल कुंबले से हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और एक-दूसरे के नजदीक आ गए। चेतना ने अपने पति को तलाक देकर 1 जुलाई 1999 को अनिल से शादी कर ली। पहले पति से चेतना की एक बेटी थी। जिसकी कस्टडी के लिए अनिल और चेतना को कोर्ट तक जाना पड़ा। कई सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाने के बाद चेतना और अनिल को बेटी की कस्टडी मिल गई। अनिल कुंबले और चेतना के दो बच्चे है।