नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में अयोध्या मामले की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों बड़ा झटका दिया है। राज्य सरकार ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द (Holiday canceled) कर दी है।
ऐसा माना जा रहा है कि 17 नवंबर तक देश का सबसे विवादित अयोध्या मसले पर फैसला आ सकता है। ऐसे में सुरक्षा (Security) के लिहाज से राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया।
बता दें कि अयोध्या मामले पर 40वें और अंतिम दिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में उस समय अजीबो गरीब स्थित उत्पन्न हो गई थी, जब मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा की तरफ से कोर्ट में पेश राम जन्मस्थान के नक़्शे को फाड़ दिया था। वकील राजीव धवन के नक्शा फाड़ने पर CJI रंजन गोगोई बेहद नाराज हो गए।