बरेली। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा शुक्रवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एलएलएम में प्रवेश लेने बरेली पहुंची।
शाहजहांपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमवीर सिंह ने छात्रा की अर्जी पर उसे पुलिस अभिरक्षा में रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एलएलएम में प्रवेश लेने के लिए ले जाने के आदेश दिए थे।
विश्वविद्याल के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार छात्रा का एलएलएम तृतीय सेमेस्टर में और उसके भाई का एलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिला हो गया है। एडमिशन की प्रक्रिया रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पूरी कर ली है।
छात्रा चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम की ओर से संचालित एसएस लॉ कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही थी जबकि उसका भाई एलएलबी का छात्र है। छात्रा के वकील की ओर से गुरुवार को शाहजहांपुर की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई, जिसमें सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार पीड़ित छात्रा का एलएलएम तृतीय सेमेस्टर में रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के आदेश का हवाला दिया गया है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने छात्रा और उसके भाई को स्वेच्छा से कॉलेज चुनने एवं उत्तर प्रदेश सरकार को कॉलेज में दोनों का प्रवेश कराने का आदेश दिया था।