Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीगंगानगर में तीन पार्षद सहित 11 लोग पानी की टंकी पर चढ़े - Sabguru News
होम Latest news श्रीगंगानगर में तीन पार्षद सहित 11 लोग पानी की टंकी पर चढ़े

श्रीगंगानगर में तीन पार्षद सहित 11 लोग पानी की टंकी पर चढ़े

0
श्रीगंगानगर में तीन पार्षद सहित 11 लोग पानी की टंकी पर चढ़े

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी इलाके में पेयजल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर आज सुबह तीन पार्षद सहित ग्यारह लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए।

पुरानी आबादी के कुछ इलाकों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति गड़बड़ाने पर पानी की आपूर्ति सामान्य करने की मांग को लेकर पार्षद एवं अन्य व्यक्ति बार-बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

इसके बाद सुबह सात बजे पार्षद अशोक मीठिया, धर्मपाल, सत्यपाल राव, पार्षद पति कृष्ण सिहाग सहित 11 लोग पुरानी आबादी में सब्जी मंडी के समीप धींगड़ा पार्क में स्थित पानी की टंकी पर जा चढ़े।

इसका पता चलते ही पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में उपखंड अधिकारी मुकेश बारेठ और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता भजनलाल मौके पर आए। पार्क में लोगों की भीड़ लग गई।

अधिकारियों के समझाने एवं आश्वस्त करने पर करीब दो घंटे बाद ये लोग टंकी से नीचे उतर आए। प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि न केवल पानी की आपूर्ति जल्द सामान्य कराई जाएगी बल्कि इसके गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अभियंताओं पर कार्रवाई भी की जाएगी।