हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ अन्य राज्यों में भी हो रहे उपचुनाव का प्रचार आज शाम छह बजे थम गया । प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जबरदस्त चुनावी रैली की । दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर सोमवार को वोट डाले जाएंगे । महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 जबकि हरियाणा में 90 सीटे हैं।
इसके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में 64 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं । उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं । हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शनिवार को चुनावी शोर थम गया । रविवार को प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे । ऐसे ही राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हाे रहे हैं ।
यहां भी 21 को वोट डाले जाएंगे । महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना दोनों गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं । लेकिन दोनों पार्टी अपना-अपना महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भी बनाने का दावा कर चुकी हैं । महाराष्ट्र और हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली कर अपने उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया है । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी । राहुल ने भी हरियाणा और महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त चुनावी रैली की । ऐसे ही उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जबरदस्त पसीना बहाया ।