Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का थमा प्रचार, 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट - Sabguru News
होम Delhi हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का थमा प्रचार, 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का थमा प्रचार, 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

0
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का थमा प्रचार, 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ अन्य राज्यों में भी हो रहे उपचुनाव का प्रचार आज शाम छह बजे थम गया । प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जबरदस्त चुनावी रैली की । दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर सोमवार को वोट डाले जाएंगे । महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 जबकि हरियाणा में 90 सीटे हैं।

इसके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में 64 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं । उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं । हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शनिवार को चुनावी शोर थम गया । रविवार को प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे । ऐसे ही राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हाे रहे हैं ।

यहां भी 21 को वोट डाले जाएंगे । महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना दोनों गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं । लेकिन दोनों पार्टी अपना-अपना महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भी बनाने का दावा कर चुकी हैं । महाराष्ट्र और हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली कर अपने उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया है । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी । राहुल ने भी हरियाणा और महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त चुनावी रैली की । ऐसे ही उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जबरदस्त पसीना बहाया ।