Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month banta and patni aur sasur and damad - Sabguru News
होम Humor आलस्य का नाम रविवार है और जुल्म का दूसरा नाम …….

आलस्य का नाम रविवार है और जुल्म का दूसरा नाम …….

0
आलस्य का नाम रविवार है और जुल्म का दूसरा नाम …….

ससुरजी जमाई को समझाने बैठे

sasur: मैंने सुना है आप ड्रिंक करते हो ?

damad: हां जी

sasur: कितना लेते हो ?

damad: हफ़्ते मे तीन बार

sasur: कितने वर्ष हुए पीते पीते ?

damad: 30 वर्ष

sasur: एक बार मे कितना खर्च होता है ?

sasur: इसका मतलब
हफ़्ते मे 1500 ₹
महीने मे 6000 ₹
वर्ष मे 72000 ₹
30 वर्ष मे 21,60,000 ₹

यही रुपए को म्यूचुअल फंड मे डाले होते तो आज तक इसके 6,00,00,000 रुपए हो गए होते…
इसमे से तो एक मर्सिडीज आ जाती
😛

damad: ससुरजी आप कितना ड्रिंक लेते हो ?

sasur: ना ना बिल्कुल नहीं

damad: तो फिर आप की मर्सिडीज कहाँ है ?

ससुरजी साइकल ले के रवाना …

================================

बंता  -: में दूसरे मुल्क जा रहा हूँ…
पत्नी-:भारत जाओ तो 2-4 साड़ीया भेजना
दुबई जाओ तो ज्वेलरी भेज देना
फ्रांस जाओ तो परफ्यूम भेज देना

पति -: नरक में जाऊ तो क्या भेजू……!
पत्नी-: बस अपनी वीडियो भेजना हम भी तो देखे बीवी को सताने वाले किस हाल में है….

================================

लड़की बड़ी देर से ट्रेन में मोदी जी के गुण गाए जा रही थी…

सामने बैठे चाचा ने बोल दिया- भगवान करे तुम्हे मोदी जैसा ही पति मिले..

तब से चुप बैठी है।

पहले मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता था। फिर मैंने बैंक से लोन लिया।

अब मैं भाग लेता हूँ…

मुस्कुराते रहिये ताकि सरकार भी कन्फ्यूज़्ड रहे कि
.
.”साला”
.
.अब कौन सा टैक्स लगाना बाक़ी रह गया है…।।।

damad: 500 ₹

================================

वाइफ ने वोडका पीने के बाद पूछा: तुम कौन हो?

हसबैंड : पागल हो गई हो क्या? अपने हसबैंड को भूल गई?

वाइफ : नशा हर गम को भुला देती है भाईसाहब!

================================

दिवाली में घर में ही बम बनाये (under Make in India) और चीन के पटाके का बहिष्कार करे….
बम बनाने की जरुरी सामग्री:
1. मूली के पराठे
2. जलजीरा
3. हींग
4.लहसन की चटनी…
नोट:- कृपया खाने के बाद पानी न पिए…!!!
लहसुन की चटनी की मात्रा दुगनी करने से रॉकेट भी बन सकता है…

परन्तु ध्यान रखें कि ऐसे समय ज़मीन पर नहीं लेटे नहीं तो चकरी या अनार बन सकता है…